
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आजकल काफी चर्चा में है। हाल में उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) रिलीज़ हुई है। जिसकी वजह से श्रद्धा और वरूण धवन सुर्खियों में थे। वहीं अब श्रद्धा ने 'Lakme Fashion Week' में रैंपवॉक कर सभी को अपनी कातिलाना अदाओं से घायल किया।

‘lakme fashion week’ में श्रद्धा कपूर ने डिजाइनर पंकज (Pankaj) और निधि (Nidhi) के लिए रैंपवॉक किया। ये इस फैशन शो का पांचवा दिन था।

श्रद्धा के लुक की बात करें तो वो फैशन शो में मोनोक्रोम लुक में नज़र आई। ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक डेनिम जींस संग उन्होंने अपने आपको काफी सिंपल के साथ स्टाइलिश बनाया।

इस आउटफिट के संग श्रद्धा ने मिनिमल मेकअप, लाइट पिंक शेड लिपस्टिक कलर और सीधे हेयर कर अपने लुक को पूरा किया। सोशल मीडिया पर श्रद्धा के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। रैंपवॉक करते हुए उन्होंने अपनी स्माइल से भी कई लोगों का दिल जीता।

सोशल मीडिया पर श्रद्धा के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। रैंपवॉक करते हुए उन्होंने अपनी स्माइल से भी कई लोगों का दिल जीता। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही श्रद्धा कपूर 'बागी 3’ (Baaghi 3) में नज़र आएंगी। जहां वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के संग रोमांस के साथ-साथ दमदार एक्शन भी करती दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UXFUdQ
No comments: