फिल्म 'KGF 2' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं रवीना टंडन, यश ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा- 'चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त'

नई दिल्ली। 'टिप-टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani) से अपने फैंस का चैन लुटने वाली रवीना टंडन (Raveena Tondon) वैसे तो कई समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें अक्सर टीवी शो या विज्ञापनों में ही देखा गया है। लेकिन अब फिर से रवीना टंडन बड़ें पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। जी हां, फिल्म 'केजीएफ 2’ (KGF 2) के साथ रवीना फिर से वापसी कर रही हैं। जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड नज़र आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए रवीना ने कैप्शन देते हुए लिखा, ये वारंट चीज़़ है बड़ी मस्त-मस्त, लेकिन फिर भी रॉकी की अनुमति की जरूरत है।' उनके इस पोस्ट के देखते हुए सुपरस्टार यश ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपडेट किया। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, रमिका सेन भले ही रॉकी की जगह पर नहीं आ सकती है। लेकिन रवीना मैम का यश के घर में स्वागत है। आप के साथ फिल्म में काम करने को लेकर मुझे बहुत खुशी है मैम। चलिए अब विस्फोट करते हैं।' बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V21WvU
No comments: